उत्तराखंड दिल्ली न्यूज़: ब्यूरो
रेस कोर्स मैं स्थित कारोवारी के यहाँ काम करने बाली एक बेटी कि रहस्यमय परिस्थितियों मे मौत होने पर मामले को उजागर कर , उक्रांद महानगर देहरादून अध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत ने महिला थाउक्रांद” के कार्यकर्ताओं ने रेस कोर्स मैं स्थित उक्रांद” के कार्यकर्ताओं ने रेस कोर्स मैं स्थित ना नहरू कॉलोनो अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर घटना की जानकारी ली, और आरोपी को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर जेल भेजने का दबाव थाना अध्यक्ष पर डाला साथ ही पीड़ित परिवार को मुवावाजा की मांग भी रखी,रावत का कहना है कि आज प्रदेश मे बहिन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। इस प्रकार की घटनाएं पूर्व में हो चुकी है, हर वार पुलिस प्रशासन आलाकमान और सत्ता के दबाव मे आकर मामले को रफा दफा कर देते हैं ।लेकिन उक्रांद छेत्रीय दल है, प्रदेश मैं होने वाली घटनाओं को रफा दफा होने के बजाय ,उजागर करता रहेगा,उक्रांद हमेशा स्थानीय जनता के हित में कार्य करता रहेगा।
रावत कहना है यदि इस बेटी के परिवार को न्याय ना मिला तो उक्रांद इस घटना के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा।