उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्यूरो
उक्रांद महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत की अध्यक्षता मैं एक अहम बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें मूल- निवास 1950 भु-कानून को लेकर देव और देवालय मे आगामी 10 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर एक बैठक का आयोजन किया जाएगा, बैठक मैं महानगर देहरादून एवं परवादुन और पछवादून के जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह टोपवाल एवं गणेश काला, दल के समस्त पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया और अपने -२ विचार रखे जिला अध्यक्ष परवादुन और पछवादून ने अलग जिलों मे यह कार्यक्रम कराए जाने का प्रस्ताव भी रखा, सनद रहे पिछले कुछ समय से उक्रांद इन मुद्दों को लेकर मुखरता से अपनी बात रैली के माध्यम से, जनपद मुख्यालयों से और उच्च स्तर से जनता की मांग को रखता रहा है किन्तु भाजपा नीत प्रदेश सरकार और अधिकारीयों को दिये गये ज्ञापन, और दल द्वारा किये प्रदर्शनो की अब तक अनदेखी करता आया हैं ऐसे मे दल ने निर्णय लिया है की इस गूंगी, बहरी हो चुकी सरकार को समझ नहीं आया! इसलिए शिवालयों मे एक अर्जी अथवा संदेश पंडित और पुजारियों के माध्यम से दिया जाना तय हुआ है। इस कार्यकर्म की रुपरेखा को लेकर दल के तमाम वक्ताओं ने अपने – २ विचार मंच पर रखे दल बैठक के दौरान केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल, संगठन महमंत्री कर्नल सुनील कोटणाला (से. नि.) संगठन महामंत्री विजय बोड़ाई एवं मुख्य मीडिया प्रभारी अनिल थपलियाल, केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रीति थपलियाल,मिनाक्षी ढिल्दियाल, समीर मुंडेपी और केंद्रीय कोषाध्यक्ष प्रताप कुंवर ने भी अपने २ विचार रखे, बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष, विजेंद्र रावत और मंच का संचालन रामकुमार शंखधर ने किया।
इस अवसर पर शकुंतला रावत, मधु सेमवाल ,आशा शर्मा, ललिता,नैना लखेड़ा, सरला देवी,दीपक मधुवाल टीकम राठौड़, अशोक नेगी, विपिन रावत, उषा रमोला, पूजा गुलाटी , आदित्य खरोला, कमलकान्त, यतेंट्र खंतवाल,राजेंद्र प्रधान आदि उपस्थित रहे।