उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
काफलीखान (अल्मोड़ा)।
अल्मोड़ा जनपद के अंतर्गत तहसील भनोली के अंतिम छोर चंपावत ftys dh सीमा से सटे क्षेत्र डुगरा – तोली जिंगोली मोटर मार्ग में गत दिनों हुई वर्षा से अनेक स्थानों पर मलबा आने से यातायात हेतु बंद होने के कारण क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों का आवागमन संपर्क बाधित हो चुका है। मोटर मार्ग में मलबा वह गड्ढे होने से ग्रामीण अनेक स्थानों पर अपने अपने गांव के समीप श्रमदान कर मोटर मार्ग को खोलने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन श्रमदान कर मोटर मार्ग से गड्डे पाटने व मलबा हटाने में सफलता नहीं मिल पा रही है। क्षेत्र वासियों ने मोटर मार्ग से मलबा हटाने गड्डो को भरने की मांग की है । ग्रामीणों का कहना है कि अनेक बार विभाग को सूचित कर चुके हैं। लेकिन इस मार्ग को देखने वाला कोई भी नहीं है । tcfd यह मार्ग पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सिंचाई विभाग के vk/khu है । यदि हल्की वर्षा से मार्ग का यह हाल हो चुका है तो आने वाली बरसात में मोटर मार्ग का क्या होगा, भगवान ही भरोसे है। विभाग की इस प्रकार की लापरवाही से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। तथा प्रशासन से मांग की है कि अभिलंब मार्ग को ठीक किया जाए।