उत्तराखंड डेली न्यूज़ ब्योरो
पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में विभिन्न विभागीय अधिकारियों व स्टेकहोल्डर्स की उपस्थिति में गुमशुदाओं की बरामदगी सहित पुनर्वास किये जाने सम्बन्धी बिन्दुओं पर की गयी चर्चा, सभी के द्वारा उनके विभागीय दायित्वों के निर्वहन की सहमति जताते हुए पुलिस विभाग की इस पहल को सराहा गया*उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में प्रदेश भर केे गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में दिनांक 15.10.2024 से 15.12.2024 तक 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल अभियान” चलाया जाना प्रस्तावित है।एसपी रुद्रप्रयाग श्री अक्षय प्रहलाद कोंडे द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में विभिन्न विभागीय अधिकारियों व स्टेकहोल्डर्स की उपस्थिति में एक समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया।नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ने आयोजित हो रही गोष्ठी में उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए इस अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा बताया गया कि जैसा कि इस अभियान का शीर्षक ही है ऑपरेशन स्माइल यानि कि किसी की मुस्कुराहट को वापस लौटाना। विशेषकर किसी के घर के किसी भी सदस्य का गुम हो जाना तब तक एक पीड़ा दे जाता है कि उसके साथ क्या हुआ होगा या उस पर क्या गुजर रही होगी। ऐसे में किसी भी व्यक्ति के गुम होने के कई कारण हो सकते हैं। कहीं गुम हुए व्यक्ति की तस्करी तो नहीं की जा रही इन सभी बिन्दुओं का समावेश करते हुए विस्तृत कार्ययोजना व कानूनी प्रावधानों पर चर्चा की गयी। कई बार गुमशुदा व्यक्ति की बरामदगी होने पर परिस्थितियां ऐसी बनती हैं कि कोई उसे अपनाने को तैयार नहीं होता, इस हेतु उसके पुर्नवास किये जाने पर चर्चा की गयी। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगणों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक टीम के रुप में कार्य करने का आग्रह किया गया। जिससे जनपद के गुमशुदाओं को तलाश कर उनके परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौटाकर उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन स्माइल अभियान” को सफल बनाया जा सके।इस अवसर पर निम्नानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्णय लेते हुए निर्देश जारी किये गयेः-
● जनपद स्तर पर गठित ऑपरेशन स्माइल टीम को गुमशुदाओं का डाटा तैयार करने और आवश्यक जानकारी जुटाने के लिये निर्देशित किया गया।
● गुमशुदाओं को मिलने के सम्भावित स्थानों जैसे- शेल्टर होम्स, नारी निकेतन, वृद्धाश्रम, सम्प्रेक्षण गृह, विशेष गृह, होटल, ढाबे, कारखाने, बस अड्डे, धार्मिक स्थलों आदि में तलाशी अभियान चलाने के लिये निर्देशित किया गया।
● ऑपरेशन स्माइल अभियान के दौरान सभी विभागों को टीम का सहयोग करने की अपेक्षा रखी गयी।
जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी को ऑपरेशन स्माइल टीम का नेतृत्वकर्ता नामित कर अभियान हेतु टीम तथा तकनीकी टीम गठित कर दायित्व आवंटन किया गया है।आज आयोजित हुई गोष्ठी अवसर पर डॉ0 रजत मेहता श्रम विभाग रुद्रप्रयाग, श्री शम्भु सिंह रावत, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, सुश्री सुष्म शाह समाज कल्याण विभाग, सुश्री सुलोचना स्वास्थ्य विभाग, श्री विनीत उपाध्याय सहायक अभियोजन अधिकारी, डॉ0 मन्दीप कौशिक, निरीक्षक मनोज नेगी, प्रभारी डीसीआरबी, उपनिरीक्षक ललित मोहन भट्ट, उपनिरीक्षक हर्षमोहन, अपर उपनिरीक्षक शशिधर थपलियाल सहित ऑपरेशन स्माइल टीम के कार्मिक उपस्थित रहे।