उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
तमिलागा वेत्री कड़गम (टीवीके) के संस्थापक और तमिल ऐक्टर विजय ने कहा है कि उनकी पार्टी शब्दों की बाजीगरी के लिए नहीं बल्कि काम के दम पर राजनीति करने के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी के कार्यकर्ताओं को पत्र लिखते हुए विजय ने उनसे कदामि, कन्नियम, कटुप्पाडु यानी कर्तव्य, गरिमा और अनुशासन के सिद्धांत का पालन करने का आह्वान किया है।