उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
वायरल साइंस टीचर आशु ने एक्सपेरिमेंट कर ठंड के महीने में प्रदूषण बढ़ने का कारण बताया है। उन्होंने कहा, “सर्दियों में कम तापमान होने की वजह से पानी के पार्टिकल्स संघनित हो जाते हैं और प्रदूषक पार्टिकल के आसपास इकट्ठा होकर स्मोक बनाते हैं। स्मोक बनने की वजह से पॉल्यूशन नीचे बैठता है और इतना ज़्यादा विज़िबल हो जाता है।”