उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
बिहार के मुज़फ्फरपुर के चंदनपट्टी गांव में 9वीं कक्षा के एक छात्र के अकाउंट में अचानक ₹87 करोड़ आने का मामला सामने आया है। छात्र को इसका पता तब चला जब वह खाते में अपने निज़ी काम के लिए साइबर कैफे गया था। हालांकि, 5 घंटे बाद उसके अकाउंट में बैलेंस ₹532 हो गया। अकाउंट फ्रीज़ कर दिया गया है।