उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
आज एक प्रेस क्लब मे प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन भिविन्न दलों के द्वारा निम्न विन्दुओ पर एक मत होकर देहरादून और नगरवासियो के सरोकार से जुड़े अहम एवं महत्वपूर्ण समस्या को लेकर तमाम दल भाजपा सरकार पर किया हमला करते हुए उक्रांद महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत, ने वेंडरजोंन एवं रिश्तपना एवं विंदास किनारे से विस्थापित हुए लोगो के विस्थापन की उचित रुपतेखा बनकर कार्यवाही करने की मांग की साथ ही सीपीआई एम ने शहर मे हो रही अवैध बसूली का मुद्दा उठाया आजाद समाज पार्टी और उत्तराखंड आंदोलन संयुक्त परिषद ने जगह जगह हो रहे भू माफियाओं के द्वारा कब्जे को तत्काल हटाकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही पिपल्स फॉर्म उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने योजनाओं मे हो रही लूट ख़रोस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए , संयुक्त रूप से निकाय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। अंत मे सभी दलों ने देहरादून के सतत विकास एवं शांति बनाकर भविष्य मे जनहित के मुद्दे पर एक मत रहने की बात कही प्रैस वार्ता के दौरान सभी दलों के कार्यकर्ता और पार्टी संस्थापक उपस्थित रहे।