उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
,उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में भी सुबह 8 बजे से उत्साह नजर आया, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही भीड़ कम होने लगी। प्रदेश में चार बजे तक 56.81 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, बूथों पर अभी भी लाइनें लगी हैं।सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों की किस्मत पिटारे मैं हुई बंद ,, देखने को यह मिला कि वोटर लिस्ट मैं कही मतदाताओं के नाम नहीं थे,लोग मतदान केंद्र से बैरंग विना मत का प्रयोग करे वापस हुए क्योंकि उनका नाम मतदाता लिस्ट मैं नहीं था ,कही मतदाताओं का कहना है ,यह एक साजिश है जानबुझकर वोटर लिस्ट से नाम गायब हैं।
अधिकतर मतदान केंद्र मैं से कई मतदान केंद्र ऐसे भी देखने को मिले हैं, जिनमें अभिकर्ता और मतदाता सूची तो थी, लेकिन सूची में मतदाता का नाम नहीं था।यह भी देखने को मिला कि मतदाता लिस्ट में नाम पता किसी का है ,और दूसरा व्यक्ति उसकी जगह वोट डालकर आ गया , स्थानीय लोगों ने मतदान केंद्र पर इसका विरोध भी किया लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था।बता दें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नाम भी मतदाता सूची से गायब था।