![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250208-0817302.png)
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
अमेरिका द्वारा निर्वासित किए गए रॉबिन हांडा नामक शख्स ने बताया है, “आश्वासन दिया गया था कि मैं एक महीने में अमेरिका पहुंच जाऊंगा लेकिन यह झूठ निकला।” हरियाणा निवासी रॉबिन ने अमेरिका पहुंचने के लिए कई देशों की यात्रा की। वह कई दिनों तक भूखे रहे लेकिन अमेरिकी सीमा पर पहुंचते ही उन्हें गश्ती दल ने गिरफ्तार कर लिया।