
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च के मुताबिक, दूसरे ब्लड ग्रुप्स के मुकाबले B+ और O+ ब्लड ग्रुप वालों का दिमाग तेज़ होता है। बकौल रिसर्च, B+ ब्लड ग्रुप वालों के दिमाग में पेरिटोनियल और टेम्पोरल लोब के सेरिब्रम अधिक ऐक्टिव होने के कारण उनकी याददाश्त तेज़ होती है। 0+ ब्लड ग्रुप वालों में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।