
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

ईद पर नैनीताल में उमड़ी नमाजियों की भीड़ वाली तस्वीर को जिसने भी देखा हैरान रह गया. तस्वीर ने नैनीताल की बदलती डेमोग्राफी की ओर बड़ा इशारा किया है।
ईद पर मस्जिदों में नमाजियों की उमड़ी भीड़ की तस्वीरें देश भर से आईं, लेकिन नैनीताल से जो तस्वीर आई उसने लोगों को सकते में डाल दिया. सरोवर नगरी में उमड़ी भीड़ ने देवभूमि के इस छोटे से जिले में डेमोग्राफी चेंज करने की साजिश की ओर साफ इशारा कर दिया. नैनीताल में बीते 6 महीनों में मुसलमानों ने ताबड़तोड़ जमीनें खरीदी हैं, जिस पर अब सवाल उठने लगे हैं. ईद पर नैनीताल में उमड़ी नमाजियों की भीड़ वाली तस्वीर को जिसने भी देखा हैरान रह गया. तस्वीर ने नैनीताल की बदलती डेमोग्राफी की ओर बड़ा इशारा किया है।