उत्तराखंड डेली न्यूज़, देहरादून
यूपीसीएल के उपभोक्ताओं को अगले साल अप्रैल 2024 से बिजली के बिल के साथ एडिशनल सिक्योरिटी का पैसा भी देना होगा। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने इस रकम को 12 बराबर किश्तों में जमा कराने की सुविधा दे दी है।
बता दें कि यूपीसीएल के बिजली उपभोक्ताओं पर एडिशनल सिक्योरटी के 458.37 करोड़ रुपए बकाया है। उपभोक्ताओं को बिजली बिल के साथ एकमुश्त राशि जमा करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिसके लिए यूपीसीएल ने नियामक आयोग में याचिका दायर कर किश्त का विकल्प मांगा था। राज्य के करीब 26 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को अगले साल एक अप्रैल से बिजली के बिल के साथ एडिशनल सिक्योरिटी का पैसा देना होगा। नियामक आयोग एक अप्रैल से प्रदेश में नई विद्युत दरें भी लागू करेगा।