उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्यूरो
45 ईसा पूर्व में जूलियन कैलेंडर के चलन में आने के बाद पहली बार 1 जनवरी को नववर्ष का जश्न मनाया गया था। ऐसा रोमन देवता जानूस के सम्मान में किया गया था। 1582 में पोप ग्रेगरी XIII द्वारा कुछ गलतियों को ठीक करने के लिए लाए गए वर्तमान के ग्रेगोरियन कैलेंडर में साल की शुरुआत जनवरी से होती है।