उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्यूरो
आगामी नववर्ष 2024 के स्वागत हेतु आम-जनमानस सहित जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार पूरी तरह से तैयार है। जहां लोग जश्न मनाएंगे और अपनी खुशियों का प्रदर्शन करेंगे वहां तक तो ठीक, परन्तु जश्न को हुड़दंग, यातायात नियमों का उल्लंघन या अन्य ऐसा कृत्य जिससे दूसरों को समस्या हो सकती है, इससे निपटने हेतु पुलिस के स्तर से यथोचित कार्यवाही की जायेगी।
जनपद के पर्यटक स्थल चोपता व तुंगनाथ का क्षेत्र, कार्तिक स्वामी व अन्य आस-पास के क्षेत्रों व अन्य स्थानों पर पर्यटकों व लोगो के आने की संभावना के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा व यातायात के समुचित प्रबन्ध किये गए है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के सभी प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से 31st की पूर्व संध्या/नववर्ष आगमन पर निम्नवत कार्यवाही की जा रही है-
1- जनपद के विभिन्न पर्यटक स्थलों हेतु आने वाले व्यक्तियों की जनपद के अन्दर सघन चेकिंग की जा रही है।
2- होटल ढाबों की सघन चेकिंग की जाएगी कि वहां शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन तो नही करवाया जा रहा है।
3- शराब या किसी भी प्रकार के नशे का अत्यधिक सेवन कर हुड़दंग मचाने व रात्रि में सड़कों पर तेज़ गति से वाहन चलाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
4- विशेषकर युवा वर्ग पिकनिक के तौर पर जंगलो एवं प्रसिद्ध स्थलों पर चले जाते है एवं वहां शराब आदि का सेवन कर देर रात्रि तक वापस आते हैं इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
5- शराब/नशीले पदार्थों का सेवन कर मारपीट, हुड़दंग, महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
6- किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने की स्थिति में आपदा प्रबन्धन उपकरणों सहित जिला पुलिस, एसडीआरएफ व आपदा प्रबन्धन दल को मुस्तैद रखा गया है।
7- शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस बल को पर्यटकों से मित्रवत व्यवहार करने के साथ–साथ प्रभावी गश्त करने के व मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं।
किसी भी प्रकार की सूचना या सहायता हेतु नजदीकी पुलिस स्टेशन में या ☎️112 नंबर कॉल करें। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में रुद्रप्रयाग पुलिस का सहयोग करें।
सभी से 🙏अपील है कि नववर्ष का जश्न उमंग और उल्लास से मनाएं परन्तु इसकी आड़ में कोई भी ऐसा काम न करें जिससे दूसरों को परेशानी हो। अतः आम-जनमानस व पर्यटकों से अनुरोध है कि पुलिस द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।