उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्यूरो
फोर्ब्स के मुताबिक, दुनियाभर में सर्वाधिक स्वर्ण भंडार 8,133.46 टन अमेरिका के पास है। इसमें जर्मनी दूसरे (3,352.65 टन), इटली तीसरे (2,451.84 टन), फ्रांस चौथे (2,436.88 टन), रूस पांचवें (2,332.74 टन) और चीन छठे (2,191.53 टन) स्थान पर है। इसके बाद, स्विट्ज़रलैंड (1,040.00 टन), जापान (845.97 टन), भारत (800.78 टन), नीदरलैंड्स (612.45 टन) और तुर्किये (478.97 टन) का स्थान है।