उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्यूरो
मदरहुड विश्वविद्यालय रूड़की के सभागार में अखिल भारतीय विज्ञान कांग्रेस (हरिद्वार अध्याय) के संयुक्त तत्वावधान में “जल संसाधन प्रबंधन, गुणवत्ता एवं जल गवर्नेंस” विषय पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो०(डॉ) नरेंद्र शर्मा और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता यूसर्क ,देहरादून के वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
मुख्य वक्ता डॉ भवतोष शर्मा ने जल के महत्व के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि जल है तो कल है, उन्होंने दूषित जल से होने वाली बीमारियों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने वर्तमान में प्रचलित राष्ट्रीय जल नीति 2012, भारतीय मानक ब्यूरो के जल गुणवत्ता मानक एवं जल संसाधन प्रबंधन में जल गवर्नेंस की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से समझाया।
गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी हरिद्वार से आए डॉ संजीव लांबा ने भारतीय विज्ञान कॉंग्रेस एवं हमारे देश के विज्ञान पर बताया । इस अवसर पर श्री दीपक शर्मा,निदेशक प्रशासन, कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर विकास गुप्ता (डीन साइंस), समस्त डीन – डॉ अनुज शर्मा, डॉ अवधेश कौशल,वरुण,डॉ सोनिया,लवली त्यागी,डॉ वाणी,डॉ रेखा,डॉ हर्षा, हेमंत कपूर, आई टी हेड और समस्त शिक्षक सहित विभिन्न संकायों के 220 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिवाली बिष्ट ने किया।