उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्यूरो
गणतंत्र दिवस की परेड में इतिहास में पहली बार करीब 100 महिला कलाकारों ने पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाए और अलग-अलग राज्यों की 1,500 महिला कलाकारों ने लोक व शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किए। पहली बार भारतीय सेना के मेजर जेरी ब्लेज़ और कैप्टन सुप्रीता सीटी ने बतौर कपल परेड में एकसाथ हिस्सा लिया और विभिन्न राज्यों की 1,900 साड़ियां प्रदर्शित की गईं।