उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्यूरो
वर्तमान समय में 34 वां सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसमें जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से पूरे माह निरन्तर आमजनमानस, वाहन चालकों तथा छात्र-छात्राओं को यातायात के प्रति जागरुक किया गया।
आज दिनांक 14.02.2024 को सड़क सुरक्षा माह के 31वें यानि आखिरी दिवस पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशन तथा पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग/यातायात श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल के पर्यवेक्षण में पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग तथा परिवहन विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा संयुक्त रूप से आम-जनमानस को जागरुक किये जाने हेतु मोटर साइकिल रैली निकाली गई।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री एन0के0 ओझा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग श्री राजेन्द्र सिंह रौतेला, यातायात निरीक्षक श्याम लाल के नेतृत्व में जागरुकता रैली जवाड़ी बाई पास से प्रारम्भ होकर गुलाबराय होते हुए कस्बा रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में पेट्रोल पम्प रुद्रप्रयाग तक चली, इस दौरान आवागमन कर रहे वाहन चालकों सहित आम-जनमानस से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।