उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्यूरो
उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा देहरादून के कुंआवाला स्थित कम्बाइंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में यूसर्क कृषि-परिस्थितिकी उद्यमिता विकास केन्द्र स्थापित किया गया है। आज बसंत पंचमी के अवसर पर यूसर्क द्वारा आयोजित खेती बाड़ी दिवस के आयोजन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष व विश्व विख्यात भौतिक विज्ञानी प्रो. (डॉ.) जे.एम. एस. राणा व अति विशिष्ट अतिथि यूसर्क की निदेशक प्रो. (डॉ.) अनीता रावत, यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ. ओ.पी. नौटियाल एवं सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन ललित जोशी द्वारा संयुक्त रूप से इस केन्द्र का विधिवत शुभारंभ किया गया।