उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
एचएमपीवी संक्रमण के बीच कोविड-19 फिर चर्चा में है लेकिन 90% मृत्यु दर वाले मारबर्ग वायरस को दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस माना जाता है। इसके बाद इबोला, हंता वायरस, बर्ड फ्लू वायरस, लासा वायरस, जूनिन वायरस, क्रीमिया-कॉन्गो बुखार, माचुपो वायरस, क्यासानूर-फॉरेस्ट वायरस (केएफडी) और डेंगू बुखार का स्थान है। केएफडी सबसे पहले भारत के दक्षिण-पश्चिमी तट पर मिला था।