उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
भास्कर ब्यूरो, नकुड़। बीती रात चोरों द्वारा पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी घटना की घटना को अंजाम दिया है। देर रात चोरों ने नसीर की नई बस्ती क्लोनी में परचून की दुकान का शटर फाड़कर लाखों की नगदी व सामान ले कर फरार हो गये। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर चोरो को पकड़ने की गुहार लगाई है। पीड़ित नासिर के अनुसार उसने अपनी भैंस बैच कर सारा मिला पैसा भी दुकान में रख लिया था। उस पैसे को भी बीती रात चोरों उठा कर ले गए जिससे पीड़ित का रोजिश कर बुरा हाल है। दरअसल नासिर पिछले 45 साल से क्लोनी में दुकान चलाता है। पीड़ित का कहना है कि आज तक कभी इस तरह की घटना नहीं हुई। परिजनों के अनुसार पीड़ित दुकानदार अपनी सारी जमा पूंजी दुकान पर ही रखता था। पैसों को लेकर पीड़ित किसी पर विश्वास नहीं करता था। नासिर घर में ही परचून की दुकान चलाता था, परन्तु घर में पैसा न रखकर अपने पास दुकान नहीं रखता था। दूसरा घर बनाने पर उस समय दुकान वाले घर में कोई मौजूद नहीं था। पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि बीती रात्रि लगभग 2.00 बजे शटर की आवाज तो आई आलस्य के कारण परंतु पड़ोस वालों ने उठकर इसलिए नहीं देखा कि शायद कोई कॉलोनी का सदस्य सामान ले रहा होगा। अगर पड़ोस के व्यक्ति आलस्य न करते तो शायद मौके पर ही चोर पकड़े जाते। पीड़ित का नुकसान होने से बच जाता।पीड़ित के अनुसार लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।