उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
साहिया। चकराता विधानसभा के PUBAU SE थणता खत विशलाड निवासी रोहित शर्मा का हाल ही में कैबिनेट सचिवालय में सलेक्शन हुआ था। अब उन्होंने यूपीएससी में हासिल की ऑल इंडिया 228 रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। रोहित के साथ-साथ उनके पिता कृपा राम शर्मा एवं स्व. माता शूपी शर्मा एवं पूरे परिवार को इसका श्रेय दिया जा रहा है, जिन्होंने अपनी खेती के दम पर देश को एक बेटा वैज्ञानिक तो दूसरा असिस्टेंट कमांडेंट दिया। रोहित शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय थणाता मे हुई। कक्षा 10 व कक्षा 12 तथ उसके आगे की पढ़ाई देहरादून मे की। रोहित का कहना है की मेर इस सफलता का श्रेय मेरे मात पिता वह बड़े भाई के साथ साथ साथ पूरे परिवार को जाता है।