
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

यूूसर्क द्वारा सी0आई0एम0एस0, देहरादून में स्थापित किये गये यूसर्क एग्रोइकोलाॅजी इंटरप्रैन्योरशिप डेवलपमेंट सेन्टर ‘प्लांट टिश्यू कल्चर, मशरूम स्पाॅन प्रोडक्शन एवं वर्मी कंपोस्ट’ विषय पर साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा सीआईएमएस, देहरादून में स्थापित किए गए यूसर्क एग्रो इकोलॉजी इंटरप्रैन्योरशिप डेवलपमेंट सेन्टर के अंतर्गत ‘प्लांट टिश्यू कल्चर, मशरूम स्पाॅन प्रोडक्शन एवं वर्मी कंपोस्ट’ विषय पर आयोजित साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 को समापन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जे. एम. एस. राणा ने यूसर्क की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को नई तकनीकों से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपने कार्यक्षेत्र में प्रयोग में लाऐं और अपने क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा दें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्लांट टिश्यू कल्चर जैसी तकनीकें गुणवत्तायुक्त पौध तैयार करने, फसलों की उत्पादकता बढ़ाने और किसानों की आय को दोगुना करने में सहायक सिद्ध हो सकती हैं। यूसर्क की निदेशक प्रो0 (डा0) अनीता रावत ने इस साप्ताहिक प्रशिक्षण् काय्रक्रम को विद्यार्थियों के लिये बहुत उपयोगी बताया। प्रो0 रावत ने कहा कि एक्सपीरियंशल लर्निंग आधारित हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग कार्यक्रम विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना, नवाचार तथा उनके करियर को सही दिशा प्रदान करेगा। प्रो0 रावत ने कहा कि जैव प्रौद्योगिकी, कृषि आधारित उद्यमिता एवं सतत विकास की दिशा में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रयोगशाला में प्रत्यक्ष कार्य अनुभव प्रदान किए गए, विशेषज्ञों द्वारा टिश्यू कल्चर तकनीक, उच्च गुणवत्ता वाले मशरूम स्पॉन उत्पादन एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की विधियों पर विस्तृत जानकारी दी गई।प्रो. रावत ने बताया प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय पुरोला उत्तरकाशी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल, राजकीय महाविद्यालय सतपुली, पौड़ी गढ़वाल, राजकीय महाविद्यालय सितारगंज उधमसिंहनगर, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर आदि संस्थानों से 25 प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है। कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिए यूसर्क का धन्यवाद किया, और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान एफआरआई, देहरादून की वैज्ञानिक डॉ. मोनिका चैहान ने प्रशिक्षुओं को प्लांट टिश्यू कल्चर, टैक्जीन के सीनियर वैज्ञानिक प्रशांत कुमार चैधरी ने मशरूम स्पॉन उत्पादन, एनजीपी मृदा प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर गौरव सुयाल ने वर्मी कम्पोस्ट से संबंधित तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीआईएमएस के अकादमिक निदेशक डॉ. एस. बी. जोशी, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिक के प्रधानाचार्य डॉ. के. एस. नेगी, यूसर्क एग्रो इकोलॉजी इंटरप्रैन्योरशिप डेवलपमेंट सेन्टर सीआईएमएस एंड आर देहरादून केन्द्र समन्वयक डॉ. रंजीत कुमार सिंह, लैब सहायक कमल जोशी एवं सीआईएमएस के शिक्षक गण उपस्थित रहे।