
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

हरादून में वीरवार को मौसम बदला हुआ नजर आया। दिनभर धूप खिली रही और उस दाैरान हल्के बादल भी छाए रहे। आसमान में धुंध जैसी नजर आई। इससे उमस रही और लोगों के पसीने छूटते रहे। हालांकि, शाम को देहरादून के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। कई जगह तेज हवाएं भी चलीं। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। यहां अधिकतम तापमान में ज्यादा असर नहीं पड़ा। दून में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा यानी करीब 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर, जौनसार बावर में ओलावृष्ट से नुकसान को लेकर नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है।
मसूरी में मौसम बदला, बारिश के साथ ओले गिरे
पर्यटन नगरी मसूरी में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे। इसके बाद हल्की ठंड का अहसास हुआ। पर्यटकों ने मसूरी के खुशगवार मौसम का जमकर लुत्फ उठाया। आसमान में धुंध छाने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली। उम्मीद थी कि अच्छी बारिश होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मौसम खुलने के बाद पर्यटक सैर-सपाटे के लिए निकल पड़े।
बारिश, झक्कड़ का येलो और ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में तीन दिन के लिए बारिश एवं झक्कड़ (तेज हवाओं) के लिए येलो एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। कई पर्वतीय जिलों में ओलावृष्टि भी हुई। मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चली। 10 और 11 अप्रैल को अधिकांश जिलों में बारिश एवं तेज हवाएं चलेगी। कहीं कहीं पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। दून, हरिद्वार, यूएसनगर, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत में झक्कड़ यानि 50 से 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है। लोगों से अपील की गई है, वह सतर्कता से रहे। 12 अप्रैल से एक्टिविटी कम हो जाएगी। लेकिन हल्की बारिश और कुछ हवाएं जारी रहेगी।
राजधानी में रात को भी चलने लगे हैं पंखे
देहरादून में अब रात को भी तपिश बढ़ गई है। तापमान 21 डिग्री के पार पहुंच गया है और पंखे चलने लगे हैं। दून में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा यानी 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा।चकराता में बूंदाबांदी और त्यूणी में सेब को नुकसान विकासनगर के पछुवादून में बुधवार को अचानक मौसम ने करवट बदली। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ जहां त्यूणी में जमकर ओलावृष्टि हुई, वहीं चकराता और साहिया क्षेत्र में हल्की बूंदा-बांदी हुई। हालांकि, बूंदाबांदी से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं त्यूणी क्षेत्र में ओलावृष्टि से सेब की फसल को नुकसान हुआ है। पिछले कई दिनों से तेज धूप लोगों को गर्मी का अहसास करा रही थी।